Aprilia RS457: इस Aprilia Bike मे मिलेगा पॉवरफुल इंजन और जबरदस्त डिजाइन, मार्च 2024 से होगी डिलीवरी

Aanchal

Aprilia RS457: भारत में आजकल मार्किट में एक से बढ़कर एक दमदार बाइक पेश हो रही है जिसमें शानदार टेक्नोलॉजी और अपडेट्स, लक्जरी बाइक्स लांच हो रही है। वहीं इसी बीच हाल में Aprilia ने India Bike Week 2023 में अपनी यूनिक RS457 बाइक लॉन्च की थी।

आपको बता दे कि यह शानदार लुक वाली बाइक इटली में डिज़ाइन की गई थी लेकिन इसका प्रोडक्शन भारत में Piaggio मे हो रहा है। वहीं भारतीय ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है कि यह शानदार बाइक अब भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होने वाली है। नए साल 2024 मे मार्च महीने से इसकी डिलिवरी भारत शुरू हो जाएगी।

Aprilia RS457

जानकारी के लिए बता दे कि इस Aprilia की इस शानदार RS457 बाइक को बेहतरीन अपडेट्स और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च किया गया है। ये आकर्षित लुक के साथ आती हैं।

Aprilia RS457 bike price

अगर हमAprilia RS457 मॉडल की कीमत की बात करें तो यह बाइक अपने अट्रैक्टिव डिजाईन, स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर के साथ 4.1 लाख रूपये के साथ लॉन्च की गई थी। वहीं भारतीय बाजार में यह बाइक इसी कीमत पर देखने को मिलेगी।

Aprilia RS457 bike design

इस Aprilia RS457 बाइक के डिज़ाइन में आपको RS 660 के स्मॉल संस्करण के जैसे दिखता है। इसमें स्लीक LED हेडलाइट्स और डेटाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिलती हैं।

Aprilia RS457 bike engine

अगर RS457 बाइक के इंजन की बात करे तो, इसमें पावरफुल इंजन शामिल किया है। इसमें नया 457cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरालल-ट्विन इंजन मिलता है जो 47 bhp और 46 nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Aprilia RS457 features

फीचर्स की बात करें तो इस Aprilia RS457 बाइक में आपको एडवांस और टेक्नोलॉजी बेस्ड नए फीचर मिल सकते है इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, LED लाइटिंग, 3 राइडिंग मोड्स और 3 तरह की ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग्स के साथ आती है। इसमें 5 इंच की TFT स्क्रीन जैसे फीचर्स मिल जाती हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment