मार्केट में आग लगाने आ गईToyota Rumion, फीचर्स और माइलेज मिलेंगे जबरदस्त

Aanchal

Toyota Rumion MUV: आज बढ़िया फीचर्स और कंफर्ट वाली कार किस को पसंद नही है। जो कम कीमत पर अच्छा फीचर्स दे। इसी को देखते हुए Toyota मोटर कंपनी बहुत जल्द अपनी एक नयी MUV को Rumion के नाम से लॉन्च करने की सोच रही है। कहा ये भी जा रहा है कि कंपनी Rumion को इन्नोवा के बॉडी टाइप पर डिजाइन कर रही है। हालांकि, Toyota मोटर कंपनी के तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि टोयोटा इस MUV कार को साल 2025 के अंतिम महीने तक लॉन्च कर सकती है।

हालांकि पहले से ही भारतीय बाजार में टोयोटा की एक MUV कार कार मौजूद है। वहीं अब इसकी और संख्या बढ़ाने के लिए कंपनी एक और MUV कार को ला रही है,

कंपनी की इस MUV को पसंद करने की बड़ी वजह हैं कि यह गाड़ी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और कम्फर्ट के साथ मिलती है। कहा जा रहा है कि इस नए मॉडल Toyota Rumion को कंपनी काफी कम बजट में लॉन्च कर सकती है। चलिए देखते हैं क्या हो सकता हैं इसमें खास।

Toyota Rumion MUV Engine

बात करे अगर इसके इंजन की तो इस टोयोटा मोटर कंपनी MUV कार में आपको 1799cc का इंजन पावर मिल सकता है, जो कि मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ड्राइविंग मोड से लेस हो सकती है। वहीं इस MUV कार में लगभग 250 लीटर का बूट स्पेस हो सकता है। वहीं, इसके माइलेज को देखे तो ये MUV कार भारतीय सड़कों पर डीजल इंजन के साथ लगभग 13 kmpl तक का माइलेज दे सकता है।

Toyota Rumion MUV features

वहीं इस टोयोटा MUV कार में आपको अमेजॉन अलेक्सा, मिनी सनरूफ, 10 इंच एलइडी डिस्पले, सोनी म्यूजिक सिस्टम और एलईडी हेडलाइट जैसे कई अन्य फीचर्स मिल सकते हैं।

Toyota Rumion MUV price

आपको बता दे कि ये Toyota Rumion एक MUV कार होने वाली है, जिसके कारण इसकी कीमत मौजूदा MUVs कारों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वहीं कहा जा रहा है कि इस MUV की कीमत लगभग 14.80 लाख रुपए के एक्स शोरूम हो सकती हैं लेकिन कंपनी ने कीमत को लेकर भी की बयान नही दिया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment