मार्केट में आई bajaj की ये दमदार बाइक! माइलेज देख आप भी हो जाओगे हैरान

Aanchal

आजकल भारतीय ऑटो बाजार मे गाड़ियों मे सबसे ज्यादा डिमांड टू व्हीलर बाइक की हैं क्योंकि रोजमर्रा के काम के लिए यहाँ बढ़िया ऑप्शन हैं। वहीं किसी को कम बजट में अच्छे फीचर्स वाली बाइक चाहिए। अगर आप भी अपने बजट में एक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और चयन नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको एक बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको माइलेज कमाल का मिलने वाला हैं हम बात कर रहे हैं Bajaj CT 125X की। इसे हाल में ही नए अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक की कीमत और परफॉरमेंस ही इसकी खासियत है। चलिए जानते हैं Bajaj CT 125X के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Bajaj CT 125X स्पेसिफिकेशन

बजाज की इस बाइक मे गोल हलोजन हेडलैंप है, जिसमें उपर DRLs लगा हुआ है। साथ ही इसमें सिंगल पीस सीट, पैसेंजर फुटरेस्ट, फ्यूल टैंक पैड के साथ अन्य चीज़े भी मिल जाती हैं, भारतीय मिडिल क्लास में ऐसी बाइक्स की डिमांड सबसे अधिक है, जो माइलेज अधिक देती है।उनके लिए CT 125X बेस्ट है।

Bajaj CT 125X माइलेज और इंजन

इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि बाइक 59.6 kmpl का माइलेज देती है, इस बाइक में 4 stroke, Air cooled Single cylinder, SOHC, DTSi इंजन लगा हुआ है। जो 124.4 cc डिस्प्लेसमेंट के साथ आता है ये इंजन 8000 आरपीएम पर 10.9 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम है।

Bajaj CT 125X की अन्य खूबियां

आपको बता दे कि इस bjaja की बाइक के अगले टायर में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है, जबकि पीछे की ओर ड्रम ब्रेक है। ये कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश है। इसके एनालॉग डिस्प्ले से बाइक का लुक क्लासिक हो जाता है। साथ ही इसे स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों विकल्प हैं।

Bajaj CT 125X की कीमत

आपको इस बाइक में 97 kmph की टॉप स्पीड मिल जाती हैं जो सफर को पूरा करने के लिए काफी है। सबसे जरूरी बात कीमत की करें तो Bajaj CT 125X की एक्स-शोरूम कीमत 74,016 रुपये से शुरू होती है। हालांकि इसकी ऑन रोड कीमत शोरूम से पता कर सकते हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment