मात्र 8,389 रुपये देकर घर लेकर जाएं मारुती की ये दमदार कार, जबरजस्त माइलेज के साथ जानिए emi प्लान

Aanchal

Alto: भारत में हर कोई आज अपनी कार लेने की चाह रखता है। वहीं भारत मे आज कई ऐसी सस्ती कार मौजूद हैं वहीं इन्ही में सबसे सस्ती कारों में गिनी जाने वाली मारुती आल्टो सभी खरीदना चाहते है क्योंकि, इस कार की सिर्फ कीमत ही कम नहीं बल्कि खूबियां भी एडवांस हैं। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो इसे खरीदने में सक्षम नहीं हैं। आज हम इन लोगो की मुश्किलों को दूर करने आए हैं। जिनका बजट कम हैं उन्हे आज हम फाइनेंस प्लान बताने वाले हैं।

Maruti aulto

आपको बता दे कि मारुती आल्टो की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल के साथ छह लाख रुपये तक जाती है। अगर किसी के पास इतना बजट नहीं है तो आप कार को लोन पर खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको कम से कम पैसे डाउनपेमेंट के तौर पर देने होंगे और मासिक क़िस्त भी कम ही होगी, आज हम आपको एक फाइनेंस प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसके साथ आल्टो को मात्र 48 हजार रुपये देकर घर ला सकते हैं।

फाइनेंस प्लान

आपको बता दे कि इस आल्टो के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 4.44 लाख रुपये है, अगर आप 48 हजार रुपये डाउनपेमेंट देते है और बाकी की रकम बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन के तौर पर दी जाएगी। अगर फाइनेंसर द्वारा 9.8 फीसदी का ब्याज दर लगाए जाने के बाद आपको 60 महीने यानी की पुरे पांच साल के लिए लोन दिया जाएगा। इसमे आपको हर महीने 8389 रुपये की emi भरनी होगी।

इसके साथ ही कार की emi इस आधार पर कम हो सकती है की आप कितने रुपये डाउनपेमेंट के तौर पर जमा कराते हैं। आप जितना अधिक डाउनपेमेंट करेंगे उतना कम emi, देना होगा।

ऑल्टो की खूबियां

आपको आल्टो के बारे में बताए तो इसके 800 मॉडल को नए अपडेट्स के साथ इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, ये कार पेट्रोल के साथ cng का भी विकल्प लेकर आती है। कार में आप अपने हिसाब से टचस्क्रीन लगवा सकते हैं,लेकिन इसके बेस मॉडल में ये नहीं मिलता है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment