मात्र 10 हज़ार रूपए में मिल रहा है TVS का Race XP एडिशन स्कूटर,आज ही घर लाए हो न जाए देरी

Aanchal

TVS NTORQ 125 Race XP: भारतीय बाज़ार में जितनी डिमांड कार की है उससे ज्यादा डिमांड टू व्हीलर गाडी की है I वहीं ऑटोमोबाइल बाज़ार में कई साडी नई बाइक और स्कूटर लॉन्च हो रहे है जो ग्राहकों को काफी पसंद भी आ रहे है I लेकिन हाल ही में एक ऐसी टू व्हीलर स्कूटर लॉन्च हुआ जो एक बाइक को कड़ी टक्कर दे सकता है I हम बात कर रहे है  TVS द्वारा लांच की गई Ntorq 125 I जिसका नाम “TVS NTORQ 125 Race XP” रख लॉन्च किया गया है I

इस स्कूटर में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिल जाएँगे I अगर आप टू वहीलर बाइक खरीदने की सोच रहे है लेकिन इतना बजटनहीं है आपके पास तो आप इस स्कूटर को आसानी से खरीद सकते है क्योंकि ये आपको फाइनेंस की सुविधा भी दे रहा है I तो चलिए देखते है इस स्कूटर में आपको क्या क्या फीचर्स मिलेंगे और इसकी कीमत क्या है I

TVS NTORQ 125 Race XP इंजन

इस स्कूटर में आपको काफी पोवरफुल इंजन देखने को मिल जाएगा, इसमें कंपनी ने 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर bs6 बेहतरीन इंजन दिया है। जो 7000 की आरपीएम पर 10.2 भाप का मैक्सिमम पावर और 5500 की आरपीएम पर 10.8 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसकी यही खासियत इस स्कूटर को एक रेसिंग-बाइक बना देती है।

TVS NTORQ 125 Race XP के फीचर्स

इस टीवीएस एंटॉरक 125 एड्रेस एसपी कंपनी ने मोबाइल ऐप के थ्रू कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन भी दिया है इसके अलावा स्मार्ट्कनेक्ट, और 10 इंच फुल HD डिजिटल मीटर दिया है।

TVS NTORQ 125 Race XP कीमत और फाइनेंस प्लान

बात करें इस TVS NTORQ 125 Race XP की कीमत कि तो इसे कम्पनी ने  96 हजार एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है। वहीं इसकी ऑन रोड कीमत 1,08,000 हो जाती है । वहीं अगर आपके पास इतना बजट नही है तो आप ₹10000 रूपये डाउनपेमेंट जमा करके, बाकी के ₹1 लाख का लोन ले सकते है। जिस पर आपको 9.7% का सालाना ब्याज देना होगा। इस लोंन की 3 साल की अवधि में आपको 3250 का मासिक किस्त भरना पड़ेगा ।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment