बेहद कम कीमत पर पाए Toyota Rumion CNG की 7 सीटर कार, इसमें है सभी प्रीमियम फीचर्स

Aanchal

Toyota Rumion CNG: आज सभी अपनी फैमिली और लंबी ट्रिप को देखते हुए 7 सीटर कार लेना ज्यादा प्रिफेर करते है I जिसके कारण आज मार्किट में आपको कई सारी कंपनियों की 7 सीटर कार देखने को मिल जाएगी I जिसमे Mahindra SUV से लेकर Maruti 7-सीटर भी शामिल है I वहीं अब इन सभी को टक्कर देने बाज़ार में आ रही है Toyota Rumion S CNG भी I जो अपने लुक और अपने फीचर्स से धमाल मचा रही है I हाल ही में Toyota Rumion S CNG बाज़ार में लॉन्च हुई है जो अपना जलवा बिखेर रही है I चलिए देखते है इसके फीचर्स I

Toyota Rumion CNG का इंजन

टोयोटा रुमियन सीएनजी 7 सीटर में 1462cc का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा। यह इंजन अधिकतम 86.63 एचपी की पावर जेनरेट और 5500 आरपीएम पर और 4200 आरपीएम पर 121.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है । Toyota Rumion CNG के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस कार में आपको 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का ARAI सर्टिफाइड माइलेज मिलेगा।

Toyota Rumion CNG की कीमत

बात करें अगर Toyota Rumion CNG की कीमत की तो कंपनी ने इसे 11,24,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जबकि ऑनरोड कीमत 13,01,761 रुपये है। अगर आप ज्यादा बजट होने के कारण इसे नही ले पा रहे है तो चिंता न करे, कंपनी आपको आकर्षक फाइनेंसिंग प्लान (Toyota Rumion CNG Finance Plan) भी ऑफर करती है। जिससे आप इसे 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट के साथ खरीद सकते हैं।

Toyota Rumion CNG की फाइनेंस प्रोसेस

टोयोटा रूमियन मिनीवैन खरीदने के लिए बैंक 9.8% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 12,01,761 रुपये का लोन देता है। जिसको चुकाने की अवधि 5 वर्ष यानी 60 महीने है। इसके लिए आपको हर महीने ईएमआई के तौर पर 25,416 रुपये चुकाने होंगे। बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत होने के बाद आपको 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment