तगड़ी टक्कर देने आ रहा है Yamah Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर, देखिए फीचर्स

Aanchal

Yamah Fascino 125 Fi Hybrid: आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी है। वही इसी मांग को पूरा करने के लिए काफी सारी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर भी पेश कर दिए है। वहीं यामाहा भी इस रेस में आगे है। यामाहा ने अपनी न्यू जेनरेशन धाकड़ हाइब्रिड स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। जो अपने फीचर्स से लोगो के होश उड़ा रहा है। तो चलिए जानते है Yamah Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर के बारे में।

Yamah Fascino 125 Fi Hybrid का इंजन

इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है कि ये पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगी। इसमें SMG मोटर बेस्ड इंजन के साथ 125cc का पावरफुल इंजन बनाया है।ये इंजन 6500 की आरपीएम पर 8.6 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 की आरपीएम पर 10.3 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके स्टार्ट होने पर आवाज भी नही आएगी। इसमें 6 किलोवाट की बैटरी लगाई गई है।

इसके फीचर्स को देखे

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर में आपको कई बेहतरीन हाइब्रिड फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। जिसमे डिजिटल टीएफटी कंसल,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, बैटरी रेंज व पेट्रोल रेंज, बैटरी चार्जिंग इंडिकेटर, फ्यूल गेज इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, हेलमेट वार्निंग, जैसे फीचर्स है।

बात करें अगर Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की कीमत की तो इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसके दोनों वेरिएंट में ज्यादा अंतर नही है। इसे 76 हजार रुपए से लेकर 86 हजार रुपए के बीच एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment