गोली की रफ्तार से तेज है Yamaha R3! देखिए इसके फीचर्स और शानदार माइलेज

Aanchal

Yamaha R3: भारतीय बाजार में यामाहा कंपनी की टू व्हीलर बाइक की अच्छी खासी पहचान है। इसकी दमदार बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आती हैं। वहीं एक बार फिर से यामाहा ने एक और तगड़ी बाइक लॉन्च कर दी है, जिसका नाम Yamaha R3 है। इस बाइक को 4.64 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है वहीं इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और अगले साल से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। अगर आप भी यामाहा की ये शानदार बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आज ही नजदीकी यामाहा डीलरशिप से बाइक को बुक कर सकते हैं।

Yamaha R3 के फीचर्स

अगर आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताए तो इस बाइक में बेसिक एडवांस फीचर्स के साथ फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर दिया गया है, इसमें डिजिटल डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल क्लॉक और साइड स्टैंड इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है।

Yamaha R3 engine

इसके इंजन के बारे में बताएं तो इसमें 10750 आरपीएम पर 42 PS की पावर और 9000 आरपीएम पर 29.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। साथ ही इसमें liquid-cooled, 4-stroke, DOHC 2-cylinder, 4-valves इंजन दिया गया है। ये इंजन 321 cc डिस्प्लेस्मेंट के साथ आता है। मल्टीप्लाटे वेट क्लच और TCI इसका परफॉर्मेंस और बढ़ जाता है।

बाइक में आपको 730 mm की चौड़ाई, 2090 mm लंबाई, 1140 mm उंचाई के साथ बाइक में 780 mm की सैडल हाइट और 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेन्स मिल जाता है। इसके अलावा बाइक के फ्रंट में Telescopic Upside Down Fork और रियर में Swingarm सस्पेंशन देखने को मिलता है।

आपको बता दें कि Yamaha R3 के माइलेज को लेकर कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन 14 लीटर का फ्यूल टैंक लंबी दूरी तय करने में काफी मदद करने वाला है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment