इस Mahindra Scorpio ने जीता सबका दिल, जानें कीमत और ख़ास फीचर्स

Aanchal

Mahindra Scorpio : भारतीय बाज़ार में महिन्द्रा की कारों को उनकी दमदार इंजन और डिजाइन के लिए जाना जाता है। वहीं इसकी महिंद्रा स्कॉर्पियों आज भी इतनी ज्यादा लोकप्रिय हैं जिसे 2002 में लॉन्च किया गया था ये आज भी भारतीय सड़कों पर राज कर रही है तो चलिए जानते इसका राज कि आज भी महिंद्रा स्कॉर्पियो को इतना पसन्द क्यों किया जा रहा है।

बता दें कि इस महिंद्रा स्कॉर्पियो को कंपनी ने भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाया है। ये स्कॉर्पियो पूरे परिवार के साथ घूमना-फिरना के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

Mahindra Scorpio verient

आपको बता दें कि महिंद्र कंपनी ने इस स्कॉर्पियो को दो वैरिएंट में पेश किया है। दोनो ही वैरिएंट इसके बहुत बढ़िया है।

  1. इसका एक वैरिएंट है महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक! बता दें कि यह स्कॉर्पियो का मूल रूप है, इसे बहुत ही मज़बूत बनावट के साथ पेश किया गया है।
  2. वहीं इसका दूसरा वैरिएंट है महिंद्रा स्कॉर्पियो एन! बता दें कि ये स्कॉर्पियो का नया, अधिक प्रीमियम अवतार है। इसमें स्टाइलिश डिज़ाइन, दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स सभी चीजें मिल जाती है।

आपको बता दें कि इन दोनों ही स्कॉर्पियो मॉडलों में ताकतवर इंजन लगे हैं जो शानदार परफॉर्मेंस देते हैं। इसमें आप डीजल या पेट्रोल इंजन का चुनाव कर सकते हैं। स्कॉर्पियो क्लासिक में आपको 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है, जबकि स्कॉर्पियो एन में 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इन दोनों गाड़ियों को मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया हैं।

Mahindra Scorpio Features

महिंद्रा स्कॉर्पियो मे कई धांसू फीचर्स मिल जाते हैं।जैसे एयर कंडीशनिंग, पावर विंडो, म्यूजिक सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम। इसके अलावा स्कॉर्पियो एन में तो लेदर सीटें, सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं।

वहीं सुरक्षा की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो के दोनों मॉडलों में डुअल एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से मिलते हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment