इस Classic 350 का Modification देख हुए ग्राहक हैरान, लड़कियाँ भी हुई फिदा

Aanchal

Royal Enfield classis 350: वैसे तो आज ऑटो बाजार में कई सारी बाइक मौजूद हैं। जो ग्राहकों को पसंद हैं लेकिन रॉयल इनफील्ड एक ऐसी बाइक हैं जो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मोटर चालकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस रेट्रो दिखने वाली आधुनिक मोटरसाइकिलों का एक बड़ा समूह फैन्स का देखा गया है। जिसका कारण वर्षों से रॉयल एनफील्ड के निर्माण में गुणवत्ता, शोधन और सुविधाओं का आधार रहा है।

वहीं रॉयल इनफील्ड की Classic 350 आज भी रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है। बता दे कि Royal Enfield ने Custom World पहल के तहत Neev Motorcycles द्वारा इस मोटरसाइकिल को संशोधित किया गया था।

वहीं नीव मोटरसाइकिल द्वारा निर्मित एक को ‘डिवाइन’ कहा जाता है। बता दे कि इस अवधारणा के तहत Classic 350 मोटरसाइकिल को बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल में संशोधित किया गया था। आज कल की युवा पीढ़ी को देखते हुए Classic 350 मोटरसाइकिल ली और इसे पूरी तरह से बदल दिया।

इस संसोधन में उन सभी पैनलों को हटाया गया जिनकी मोटरसाइकिल में आवश्यकता नहीं थी। जैसे हेडलैंप, एग्जॉस्ट, सीट्स, फ्रंट और रियर फेंडर, स्टॉक टर्न इंडिकेटर्स सभी को साइड पैनल। इसमें से एक बार सभी पैनल हटाने के बाद, उन्होंने मोटरसाइकिल को बॉबर लुक देने पर काम करना शुरू कर दिया। इस बदलाव में वो मोटरसाइकिल को लो प्रोफाइल लुक देना चाहते थे और इसे हासिल करने का एक तरीका मोटरसाइकिल के व्हीलबेस को बढ़ाना था। उन्होंने स्टॉक स्विंगआर्म को काटा और बढ़ाया।

इस मॉडल का मुख्य आकर्षण का केंद्र इसका फ्यूल टैंक है। जो एक कस्टम मेड यूनिट है टैंक पर सोने की पिनस्ट्रिपिंग के साथ कस्टम मेड डिज़ाइन लेयर हैं। इस बाइक मे पूरी सोने के लहजे के साथ एक ब्लैक थीम है। बता दे कि इस मोटरसाइकिल के कुछ कंपोनेंट्स पीतल से बने हैं, जिनका प्राकृतिक रंग सुनहरा है। वहीं अगर इसके सीट की बात करें तो मोटरसाइकिल में अब लो स्लंग सिंगल सीट है जिसे लेदर कवर में लपेटा गया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment