सोनी टीवी पर प्रसारित की जाएगी Srimad Ramayan, इस दिन से शुरू होगा टेलीकास्ट

Aanchal
By Aanchal

मनोरंजन : टेलीविजन पर हर साल भगवान और उनके विस्तृत जीवन के बारे में नए नए कार्यक्रम आते रहते है I वहीं बात करें अगर रामायण और भगवान राम की कहानी की तों उनपर आधारित कई फिल्में और टीवी शो प्रसारित हो चुके हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों को भगवान के बारे में नई बातें सीखने और जानने को मिलती है। इसी कड़ी में अब एक और शो टीवी पर प्रसारित होने वाला है, जिसका नाम है ‘श्रीमद रामायण’।

आपको बता दें कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एक बार फिर से भगवान राम की गाथा को उसके शुद्ध और सच्चे रूप में जीवंत करने की कोशिश कर रहा है। यह स्वास्तिक प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया शो है जो जनवरी, 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भगवान श्रीराम के संपूर्ण आदर्शों और जीवन की महत्वपूर्ण सीखों पर प्रकाश डालेगा।

वहीं शो के मेकर्स ने इस कार्यक्रम का टीजर जारी कर इस बात का ऐलान किया है।  इंस्टाग्राम पर भी इसका प्रोमो देखा जा सकता है। बता दें कि शो की घोषणा करने के साथ ही निर्माताओं ने  यह वादा भी  किया है कि इस शो के जरिए आज के भारतीय परिवारों को प्राचीन आध्यात्मिक युग में ले जाया जाएगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।